विभिन्न परियोजनाओं अंतर्गत अर्जित भूमि के प्रभावित रैयतों से मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन पत्र दिनांक 10 फरवरी तक प्राप्त किए जाएंगे
जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार पथ निर्माण विभाग द्वारा मुआवजा भुगतान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैंप में जिला के विभिन्न परियोजनाओं अंतर्गत अर्जित भूमि के प्रभावित रैयतों से मुआवजा भुगतान से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे जिनका त्वरित निष्पादन हेतु कार्य किया जायेगा।
कैंप में निम्नलिखित परियोजनाओं के प्रभावित रैयत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं:-
- पिताजुड़ी से गुड़ाबान्दा पथ
- केवला से चौरांगी मोड़
- बेगनाडीह से पोटका पथ
- कोवाली से लाईलम पथ
- कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण
कैंप में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर उपस्थित होना होगा
परियोजना का नाम/ मौजा (अंचल) का नाम/ स्थान एवं तिथि
- पिताजुड़ी से गुड़ाबान्दा पथ/ छोटा गेड़यास + बड़ा गेड़यास (अंचल-चाकुलिया)/ विद्यालय भवन, छोटा गेड़यास दिनांक-09/01/2024
- केवला से चौरांगी मोड़/खुदपुतली (अंचल-बहरागोड़ा)/ मौजा-खुदपुतली दिनांक-13/01/2024
- बेगनाडीह से पोटका पथ/ सानग्राम + मुकुन्दपुर (अंचल-पोटका)/ पंचायत भवन, सानग्राम दिनांक-17/01/2024
- कोवाली से लायलम पथ/ लाईलम + झापन (अंचल-पोटका)/ पंचायत भवन प्रा0 वि0 लायलम दिनांक-18/01/2024
- बेगनाडीह से पोटका पथ/ पोड़ाभालकी + बड़ादवेली (अंचल-पोटका)/ पंचायत भवन, पोड़ाभालकी दिनांक-19/01/2024
- कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ कुमड़ाशोल (अंचल-डुमरिया)/ पंचायत भवन कुमड़ाशोल दिनांक-20/01/2024
- कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/खैरबनी + दामुदी + दामडीह (अंचल-डुमरिया)/ पंचायत भवन खैरबनी दिनांक-22/01/2024
- कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ भागबन्दी + खातपाल (अंचल-डुमरिया)/ पंचायत भवन खड़ीदा, दिनांक-24/01/2024
- कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ दुबलाबेड़ा + रंगामाटिया + बोमरो + बादलगोड़ा (अंचल-डुमरिया)/ पंचायत भवन बादलगोड़ा दिनांक-25/01/2024
- कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण्/ डुमरिया + भालुकपतरा + ईचाडीह + नयग्राम (अंचल-डुमरिया)/ पंचायत भवन ईचाडीह दिनांक-29/01/2024
- पिताजुड़ी से गुड़ाबान्दा पथ/ सिंहपुरा (अंचल-गुड़ाबान्दा)/ मौजा-सिंहपुरा दिनांक-03/02/2024
- कोवाली से डुमरिया तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ कोवाली (अंचल-पोटका)/ शिव मंदिर प्रांगण दिनांक-10/02/2024