जिला उपायुक्त पहुँचे परसुडीह बाजार समिति

kamran

March 6, 2024

जमशेदपुर (झारखंड)। परसुडीह बाजार समिति, जमशेदपुर को आगामी लोक सभा चुनाव में इस्तेमाल करने वास्ते, जायज़ा लेने पहुँचे उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल (पूर्वी सिंहभूम), एसएसपी (पूर्वी सिंहभूम), एसपी (सिटी), डीडीसी (पूर्वी सिंहभूम), अनुमंडलाधिकारी (धालभूम), प्रखंड विकास पदाधिकारी (जमशेदपुर), अंचलाधिकारी (जमशेदपुर) को परसुडीह बाजार संमिति को चुनाव में इस्तेमाल नहीं करने संबंधित तकनीकी अड़चन (माननीय उच्च न्यायालय की टिप्पणियाँ) एवं व्यापारिक समुदाय को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए।

वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी बातों से अवगत कराने वालों में श्री दीपक भालोटिया जी, श्री भरत वसानी जी, श्री किशोर गोलछा जी, श्री करण ओझा जी, श्री दिलीप अग्रवाल (पप्पू) जी, श्री पवन नरेडी जी, श्री आशीष शर्मा जी, श्री भीमसेन शर्मा जी, श्री मनोज आगीवाल जी, श्री केशव अग्रवाल जी जी एवम परसुडीह बाजार संमिति के कई व्यापारी उपस्थित थे।