Latest News

जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने लंबित वादों को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा- महिला उत्पीड़न, पोक्सो, एससी एसटी एक्ट से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन का होगा प्रयास

Follow

Published on: 13-01-2024

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने लोक अभियोजक, सरकारी अधिवक्ता, अपर लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, प्रभारी अधिकारी विधी शाखा, सहायक लोक अभियोजक समेत अन्य सम्बन्धित के साथ लंबित वादों को लेकर समीक्षा की।

बैठक में केस रिपोर्ट (क्रिमिनल और सिविल मामले), पोक्सो एक्ट, सरकारी भूमि की सुरक्षा, महिला उत्पीड़न, एससी एसटी, साइबर अपराध व जघन्य अपराध से जुड़े लंबित वादों पर विमर्श किया गया। लंबित मामलों का निपटारा ससमय किया जाए इसके लिए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी लंबित वादों की ऑनलाइन इंट्री करते हुए कार्य योजना तैयार करने करने की बात कही। सभी मामलों के रिकॉर्ड्स को योजनाबद्ध तरीके से रिकॉर्ड कीपिंग किये जाने पर बल दिया गया। साथ ही महिला उत्पीड़न, पोक्सो, एससी एसटी से जुड़े कम से कम 50 मामलों की प्राथमिकता सूची बनाने की बात कही जिनके गहन अनुश्रवण की आवश्यकता है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel