Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

जिला उपायुक्त मजूनाथ भजन्त्री ने जैक मैट्रिक व इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों को दी शुभकामनायें, कहा- तनावमुक्त होकर परीक्षा लिखें, अपनी तैयारियों पर विश्वास रखें

Follow

Published on: 05-02-2024

जमशेदपुर (झारखंड)। 06 फरवरी से 26 फरवरी तक झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के 21022 परीक्षार्थी तथा 12वीं में 20731 परीक्षार्थी शामिल होंगे । 73 केन्द्रों पर 10वीं की बोर्ड परीक्षा तथा 33 केन्द्रों पर 12 वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल 41753 छात्र-छात्रायें परीक्षा में शामिल होंगे।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित तरीके से परीक्षा का संचालन हो, जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। परीक्षा केन्द्रों पर संपूर्ण आवश्यक व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि सभी परीक्षार्थी तनाव मुक्त वातावरण में मानसिक स्वास्थ्य की पूर्णता के साथ परीक्षा में भाग ले सकें।

सभी परीक्षा केन्द्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, दिव्यांग बत्चों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सभी थाना प्रभारियों को परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के उचित इंतजाम करने का निर्देश दिया गया। वहीं वैसे सेंटर जहां सिर्फ छात्रायें बैठेंगी उनमें महिला पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुलिस बल की भी आवश्कतानुरूप प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्देशित किया गया।

अनुमंडल पदाधकारी, धालभूम ने बोर्ड परीक्षा को लेकर किया बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

धालभूम अनुमंडल क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन को लेकर धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में सभी संबंधितों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी थाना प्राभारी, केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दल उपस्थित थे।

उन्होने कदाचार मुक्त एवं निष्पक्ष परीक्षा के संचालन का निर्देश देते हुए कहा सभी परीक्षा केन्द्रों में 06 फरवरी 2024 के सुबह 6 बजे से 26 फरवरी 2024 की संध्या 8 बजे तक धारा 144 लागू की गई है। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों के अंदर नहीं आएंगे। परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है ।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश निम्नवत है-

  1. मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे पूर्वाह्न से 01:00 बजे अपराह्न तक संचालित होगी जबकि इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक संचालित होगी।
  2. मैट्रिक का परीक्षा प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका के माध्यम से और इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन 24 पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जायेगी । ओएमआरशीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा का आयोजन की प्रकिया तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है।
  3. परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
  4. प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों से सभी केन्द्राधीक्षकों को अवगत कराया गया है।
  5. परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के बराबर ही प्रश्न पत्र-सह-उत्तरपुस्तिकाएँ भेजी जायेगी, आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से सभी विषयों की कुछ प्रश्न पत्र-सह-उत्तरपुस्तिकाएँ सुरक्षित रूप में रखी जा रही है। विशेष परिस्थिति में केन्द्राधीक्षकों के द्वारा सूचित करने पर आवश्यकतानुसार उनकी लिखित मांग से संतुष्ट होने पर ही सुरक्षित पैकेट खोले जायेंगें एवं वांछित संख्या में प्रश्न पत्र के पैकेट दिये जायेंगें।
  6. परीक्षा केन्द्र पर परिसर के अन्दर एवं बाहर सफाई की पूरी व्यवस्था प्रतिदिन कराना है एवं केन्द्र पर पर्याप्त पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी / अस्थायी बाड़ आदि की व्यवस्था करनी है।
  7. सभी केन्द्राधीक्षक उनके परीक्षा केन्द्र के सभी परीक्षा कक्षों एवं परिसर में विद्युतीय संयोजन के साथ निर्बाध बिजली / पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगें. पूर्व अधिष्ठापित सी०सी०टी०वी० कैमरा सेट का अद्यतन कियात्मक संचालन सुनिश्चित रखेंगें।
  8. परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी कोटि के वीक्षकों/कर्मियों के गले में लैमिनेटेड एवं केन्द्राधीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित फोटो युक्त परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा।
  9. केन्द्र के परीक्षा नियंत्रक केन्द्राधीक्षक एवं सहायक केन्द्राधीक्षक को छोड़कर वीक्षक एवं परीक्षार्थियों के लिए मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक मशीन वर्जित रहेगा।
  10. परीक्षा कक्षावार सिटिंग प्लान कक्ष, मुख्य द्वार एवं मैदान में बड़े बोर्ड पर डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा, साथ ही प्रत्येक कक्ष के द्वार पर कक्ष संख्या की पेंटिंग रहेगी।
  11. परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक एवं कर्मचारी परीक्षार्थियों को वांछित प्रशासनिक सहयोग करते हुए उनके प्रति सकारात्मक रुख अपनायेंगें ताकि बिना किसी परेशानी के परीक्षार्थी अपनी परीक्षा लिख सके।
  12. सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड स्तरीय परीक्षा कोषांग एवं जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय परीक्षा कोषांग का गठन किया गया है जो परीक्षा समाप्ति तक प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक कार्य करता रहेगा।
  13. झारखण्ड परीक्षा संचालन निर्देशिका, 2024 एवं झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम, 2001 का सख्ती से पालन करेंगें।
  14. मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा कार्य से इंकार करने एवं परीक्षा संचालन में अनियमितता बरतने पर झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम के धारा अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel