जमशेदपुर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं सहित होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट से मतदान, डिस्पैच/रिसिविंग सेंटर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी, प्रत्याशियों के चुनावी व्यय पंजी का मिलान आदि को लेकर जानकारी दी गई एवं पूरे चुनावी प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की गई।