48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी वि.स. क्षेत्र के मतदाता सूची को स्वच्छ एवं त्रुटिरहित बनाने, एएसडी (एब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ) मतदाताओं के नाम विलोपन पर हुई चर्चा, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी वि.स. क्षेत्र के 87 मतदान केन्द्र जहां बड़ी संख्या में कंपनी क्वार्टर को ध्वस्त किया गया है तथा वहां के मतदाता अन्यत्र शिफ्ट हुए हैं, बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान यह जानकारी सामने आई कि अभी भी वैसे मतदाता का नाम पूर्व के पते पर मतदाता सूची से निबंधित है।
ऐसे एएसडी(एब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ) मतदाताओं के मतदाता सूची से नाम विलोपन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में विशेष रूप से संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग श्री सुबोध कुमार मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित रखना आवश्यक है जिसका परिणाम हमें चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत से परिलक्षित होता है। उन्होने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि घर-घर सत्यापन के दौरान यह जरूर जांच करें कि जो मतदाता शिफ्ट होकर आए हैं, वे शिफ्टेड वोटर हैं या नए वोटर हैं तत्पश्चात नियमानुसार मतदाता सूची में नाम निबंधन की कार्रवाई करें। अगर शिफ्टेड वोटर हैं तो पुराने स्थान के मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु भी यथोचित कार्रवाई करें।
बैठक में बीएलओ से भी इस बाबत सुझाव मांगे गए। कई बीएलओ ने बताया कि शिफ्टेड मतदाताओं से संपर्क करने पर उनके द्वारा नाम विलोपन पर अनिच्छा जाहिर की जाती है तथा आवश्यक सहयोग नहीं करते। मतदाता साफ-साफ कहते हैं कि उन्हें पुराने स्थान से अब कोई मतलब नहीं है।
इसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निजी कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक कर इस समस्या से अवगत कराया गया है, उनके द्वारा शिफ्टेड मतदाताओं का नया पता या मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है, संबंधित मतदाताओं को डाक द्वारा नोटिस भेजकर स्वयं से ऑनलाइन या नये पता पर स्थानीय बीएलओ से नाम विलोपन की कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा।
उन्होने बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से भी संबंधित क्षेत्र के बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर से संपर्क स्थापित कर यथोचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। साथ ही मतदाताओं से भी इसमें अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की बात कही।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कंपनी कर्मियों के स्थानांतरण या अन्यत्र शिफ्ट कर जाने तथा अपेक्षित सहयोग नहीं प्रदान करने से मतदाता सूची में विसंगतिया काफी होती हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को किया जाएगा, ऐसे में जरूरी है कि सभी बीएलओ इस दिशा में कार्य करें, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा संवेदनशील प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होने सभी बीएलओ को ताकीद किया कि नाम विलोपन की कार्रवाई पर्याप्त आधार एवं प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए ही करें । उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया जाएगा, ऐसे में सभी के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता हो कि हमें दूसरों से बेहतर करना है।
बैठक में अपर उपायुक्त श्री योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, एसडीएम धालभूम श्री पारूल सिंह, एसडीएम घाटशिला श्री सच्चिदांनद महतो तथा दोनों विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ उपस्थित थे।