शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न!
बस्ती – जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होने नमामि गंगे, विद्यालयों में नदियों के प्रति जागरूकता, सिंगल यूज प्लास्टिक, नदियों में प्रदूषित सामग्री प्रवाहित ना की जा आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि विद्यालयों में नदियों के प्रति जागरूकता की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाय। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर आम जनमानस में जागरूकता अभियान चलाया जाय एवं उनके प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाय।
उन्होने टैप्ड व अनटैप्ड नालों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर नदियों में प्रदूषित जल व सामग्री प्रवाहित ना होने पाये। उन्होने नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संबंधित विभाग को इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। बैठक में डीएफओ जय प्रकश सिंह, एसडीएम/ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, एआरएम आयुष भट्नागर, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, डीएसटीओ ईशा शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।