जूनियर स्टेट बास्केटबॉल : जमशेदपुर बना चैंपियन

kamran

January 16, 2024

जमशेदपुर (झारखंड)। हजारीबाग में चल रहे तीन दिवसीय 23 वीं जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया।

फाइनल मैच हजारीबाग और जमशेदपुर से हुआ जिसमें जमशेदपुर टीम ने 58 बास्केट बनाकर जीत हासिल कर अपना कब्जा जमाया।

जिसमें खिलाड़ी मयंक 23 से 24 बास्केट बनाकर अपना नाम मैन ऑफ द टूर्नामेंट में अर्जित कर अपना स्थान बनाया। उन्होंने पूरे मैच में लगभग 50 से 60 बास्केट रन बनाये। मयंक टाटा स्टील के जेआरडी ग्राउंड में अभ्यास करते है।