झांसी-जेसीआई झासी रायल्स के अध्याय अध्यक्ष जेसी हरी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेसी सप्ताह के तीसरे दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वृक्ष ही हमारा जीवन है, यह संकल्प लेते हुए अध्याय के सदस्यों द्वारा 51 पौधों को रोपा गया।
कार्यक्रम संयोजक जेसी अनूप अग्रवाल जी के संयोजन में सफलतापूर्वक पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जेसीरिट सुष्मिना श्रीवास्तव, जेसीरिट सीमा अग्रवाल, जेसीरिट अनुराधा गुप्ता, जेसीरिट कविता माहेश्वरी, जेसीरिट पूजा अग्रवाल जेसीरिट श्वेता माहेश्वरी, जेसी नवीन माहेश्वरी, जेसी अनूप अग्रवाल, जेसी डा0, दीपक अग्रवाल, जेसी वीरेंद्र गुप्ता, जेसी नवनीत मिश्रा, जेसी राजेन्द्र माहेश्वरी
जेसी अशोक पासी इत्यादि उपस्थित रहे।
अध्याय सचिव जेसी सौरभ नीखरा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
जेसी सप्ताह ने तीसरे दिन किया वृक्षारोपण