जैन मंदिरों की सुरक्षा के लिए नगर निरीक्षक ने जैन समाज के पदाधिकारी की बुलाई बैठक मांगे सुझाव
,,, टीकमगढ़ शहर में जैन समाज के सभी जैन मंदिर के पदाधिकारी की बैठक नगर निरीक्षक ने कोतवाली में आयोजन किया
,, अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि इस बैठक में नगर निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में उप निरीक्षक आर. डी.कुशवाहा ने बैठक ली उन्होंने जैन समाज की पदाधिकारी से कहा की सभी जैन मंदिर में सीसी कैमरा होना अति आवश्यक है एवं कहा कि आप पुलिस से क्या सहयोग चाहते हैं आप सभी हमें सुझाव भेजें
इसके बाद जैन समाज के सुधीर बजाज और नरेंद्र जनता ने कहा कि पृथ्वीपुर के ग्राम सकेरा भंडारण के जैन मंदिर में भगवान के सिर पर लगा चांदी का मुकुट चांदी के बर्तन और दान पेटी के पैसा चोरी हुई है उसका खुलासा होना चाहिए ताकि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं हो एवं कहा कि हमारे कुछ जैन मंदिर शहर के बाहर भी हैं उनका ध्यान दिया जाए एवं रात्रि गस्त में मंदिर जी को ध्यान में रखते हुए गस्त बढ़ाई जाए इस मौके पर पुलिस विभाग के मोनू उपाध्याय सहित अनेक पुलिस कर्मचारी मौजूद थे एवं जैन समाज के मंदिर के पदाधिकारी जिसमें प्रमुख रूप से अनिल जैन एडवोकेट सुधीर बजाज’ नरेंद्र जनता’ मोना जैन’ प्रदीप कारी ‘अलली जैन ‘राजेश जैन भटटो’ राजा कारी,संतोष चौधरी’ राजेंद्र मस्तापुर “सच्चू जैन” राजेंद्र जैन ‘विनय जैन’ रूपचंद जैन” रत्नेश वैशाखिया” प्रदीप जैन” आशीष जैन” हल्ले जैन” आदि अनेक जन शामिल रहे