जैन मंदिर में चल रहे तप “त्याग “संयम का पर्व
टीकमगढ़ शहर के सभी 18 जैन मंदिर में तप त्याग और संयम का पर्व मनाया जा रहा है सुबह से ही सभी मंदिर में श्रीजी का अभिषेक शांति धारा विधान पूजन का कार्यक्रम होता है
दिगंबर जैन समाज के समाजसेवी एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र जनता ने बताया की 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर में गुरु 108 बिकसंत सागर जी महामुनि राज सत्संग का चतुर्मास चल रहा है एवं प्रतिदिन प्रवचन होते हैं
विकसंत सागर जी महाराज श्री के 5 दिन से अन्य जल का त्याग कर निर्जला उपवास चल रहा है इस भीषण गर्मी एवं तपन से जहां हम सभी पानी के बिना नहीं रह सकते ” वही हमारे जैन संत आज पांचो दिवस उपवास के बाद जैन समाज के विशेष निवेदन पर छठवें दिन आहारचार्य को उठे हैं
इतनी कठोर साधना और तप कर रहे हैं कि मानो ऐसा लगता है कि पंचम काल में यह साधु चतुर्थ कालीन साधना कर रहे हो जिनके दर्शन करने को समाज के हजारों लोग एकत्रित हो रहे हैं एवं उनके द्वारा किए जा रहे इस तप की चर्चा कर रहे हैं
नरेंद्र जनता
दिगंबर जैन समाज के समाजसेवी एवं मीडिया प्रभारी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश 8871 731644