मानवाधिकार मीडिया दमोह
दमोह – जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हरियाली से खुशहाली अभियान प्रारंभ किया है भगवान् महावीर स्वामी 2550वें निर्वाण महोत्सव वर्ष अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में आज
पीपल,नीम,बरगद और इमली के बीजों से निर्मित वाल जिन्हें बीज बम नाम दिया गया है
का वितरण प्रारंभ किया गया है कार्यक्रम के संयोजक सचेंद्र जैन ने बताया कि इस वर्ष वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए जैन मिलन परिवार ने नूतन प्रयोग किया है जिसमें उन्नत बीजों को
- मिट्टी, खाद एवं गोबर की बाल के अन्दर बीज को रखकर कड़ी धूप में सुखाया गया है
अब उन बालों को हम वितरण कर रहे हैं इस निवेदन के साथ की रोड किनारे जहां मिट्टी हो और पानी एवं धूप मिल सकती है वहां इसे फेंक दीजिए बरसात का पानी मिलने पर उन बीजों में अंकुरण हो जायेगा और जिस स्थान पर वह बीज पड़ा है वहीं जम जायेगा
ऐसा करने पर हम इन पौधों से विना किसी मेहनत के भी पौधारोपण कर सकते हैं
इसी बीज बम वितरण अभियान का आज शाखा द्वारा
पूर्व वित्त मंत्री और दमोह के विधायक जयंत मलैया को शीडवाल बीज बम का पैकेट भेंट किया और उन्हें जब दमोह से बाहर जायें तो उपयोग करने का अनुरोध किया इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री ने जैन मिलन के प्रयास की सराहना की और समाज सेवा के क्षेत्र में नूतन प्रयोग करने वाली संस्था बताया आगामी वर्षा काल में अधिक से अधिक लोगों को यह बीज बम देकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए जैन मिलन द्वारा प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलेश जैन चौधरी, अरूण जैन कोर्ट, मुकेश जैन मम्मा, सचेंद्र जैन, संजीव जैन शाकाहारी, सुनील जैन, वेजिटेरियन, महेंद्र जैन, सुधीर जैन डवलू, आनंद जैन, सुबोध जैन, अशोक जैन, राकेश जैन हरदुआ, आनंद जैन, विकल्प जैन, जिनेन्द्र जैन,सबन सिल्वर, राजेश ओशो, जवाहर जैन, प्रमोद बड़कुल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।