- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
- जैन मिलन वरिष्ठ शाखा ने कुण्डलपुर क्षेत्र पर किया पौधारोपण
- दमोह,भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत जैन मिलन वरिष्ठ शाखा दमोह के वीर बंधुओ ने सुप्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर जी में पहुंचकर वृहद वृक्षारोपण किया शाखा के सदस्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर श्री नेम कुमार जी सराफ, राष्ट्रीय पर्यावरण संयोजक श्री यू.सी. जैन, शाखा के अध्यक्ष अतिवीर ऋषभ जैन खडेरी, शाखा के मंत्री श्री संतोष जैन के नेतृत्व में कुण्डलपुर पहुंचे |
- जहाँ वीर के.सी. जैन, वीर राजकुमार जैन, वीर ललित जी सराफ, वीर डॉ. जे.के. जैन, वीर पदम चंद जी जैन एवं वीर डॉ. एल.सी. जैन आदि सक्रिय सहभागिता से मधुकामिनी, नारियल, बादाम, अशोक, आंवला, नीम आदि 55 पौधो का रोपण किया
- पौधारोपण के पश्चात शाखा के सभी सदस्य क्षेत्र स्थित गौशाला में पंहुचे जहाँ सभी ने गौ ग्रास खिलाकर गौ सेवा का पुण्य अर्जित किया | इसी कड़ी में शाखा के वरिष्ठ पशु चिकित्सक वीर डॉ. जे.के. जैन ने गौशाला के 40 पशुओ को परजीवी नाशक इंजेक्शन लगाया तथा पशुओ को कृषि नाशक होम्योपेथिक दवा खिलाई | कार्यक्रम के अंत में वीर के.सी. जैन के सौजन्य से स्वल्पाहार कराया गया | आभार प्रदर्शन वीर संतोष जैन ने किया |
🌼🌻🥀🌹🌷🌼🌻🥀🌹🌷💐🌾🍁🍂🍃🎍🍀🌴🌿🎄🌲🌳🌿☘️🌾💐🌷🥀🌻🌼
- वृक्ष हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है
विधायक उमा देवी खटीक
- विधायक नाती के द्वारा मुक्तिधाम में एक पेड़ दादी के नाम लगाया गया रेख देख कर पेड़ बनाएंगे*हटा मुक्तिधाम में हर रविवार की तरह इस रविवार भी पौधें लगाए गए और खरपतवार को नष्ट किया गयामुक्तिधाम को सुंदर पार्क का रूप दे रहे समाजसेवीमुक्तिधाम को सुंदर बनाने में विगत कई वर्षों से नगर के कुछ समाजसेवी द्वारा निरंतर श्रमदान कर संदेश दिया
- पेड़ पौधों में कीड़े लग जाते हैं उसी को देखते हु खरपतवार को हटाने व छिड़काव किया गया विभिन्न प्रकार के छायादार पेड़ पौधे लगाकर उनका निरंतर संरक्षण किया जाकर सुंदर पार्क का रूप दिया जा रहा अब वह समय दूर नहीं होगा जब मुक्तिधाम लोगों के जनाकर्षण का केंद्र बिंदु होगा
- जहां लोगों को आत्म शांति का आभास होगासमाजसेवी कई दिनों से नगर प्रशासन सीएमओ से मांग कर रहे हैंसोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से खबरें अभी कई बार प्रकाशित की गई इन सभी विषयों को लेकर सीएमओ को अवगत भी कराया गया
- मुक्तिधाम में सीसीटीवी कैमरे एवं स्टे लाइट,व स्थाई कर्मचारी तैनात करें जो मुक्तिधाम की रेख देख के साथ साथ ईमानदारी से ड्यूटी करेंइस भाग दौड़ भरी जीवन में नगर के कुछ समाजसेवियों द्वारा लगातार श्रमदान जारी हैइसी श्रृंखला में विधायक उमा देवी खटीक द्वारा एक पेड़ मां के नाम नाती के द्वारा दादी के नाम एक आम का पेड़ रोपित किया गया
- इस अवसर पर MLA उमा देवी खटीक, विक्रम बर्मन, राजाराम गोस्वामी, चंदभान पटेल,अशोक चंपी चौरसिया, पुष्पेंद्र पांडे मोनू,हेमंत कबीर, कामता,नारायण,शिक्षक इमरत,तंतुवाय,राजा बाबू विश्वकर्मा,मनोज साहू, चंदभान मिश्रा,चंदू बद्री विजय अग्रवाल बद्री विश्वकर्मा रियल अग्रवाल पुष्पेंद्र रैकवार धर्मेंद्र सेन सोनू पंडा,आदि समाजसेवियों की उपस्थिति रही