झांसी दिनांक 04 सितम्बर 2024
जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थियों के प्रसन्नता से खिले चेहरे
चयनित अभ्यर्थी पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुये समाज एवं देश की उन्नति में बनें प्रतिभागी
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नियुक्ति वितरण कार्यक्रम एन0आई0सी0 में सम्पन्न
झांसी: आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न अधियाचन विभागों में चयनित 1334 अभ्यर्थियों में से कुछ अभ्यर्थियों को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों द्वारा "नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम" का आयोजन लोकभवन, लखनऊ में किया गया।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का संजीव प्रसारण एन0आई0सी0 झांसी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में दिखाया गया, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जनपद झांसी में चयनित अवशेष अभ्यर्थियों में से 05 अभ्यर्थियों को उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनधियों के कर-कमलों से नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद झांसी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों में से 05 अभ्यर्थियों (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में नियुक्त श्री हेमंत सोनी, श्री मोहित गुप्ता एवं ओम शर्मा तथा झांसी विकास प्राधिकरण में नियुक्त श्री गौरव जिझौतिया एवं निहाल साहू) को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों कांे शुभकामनायें प्रदान करते हुये कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया गया है। उन्होने कहा कि आज के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में चयनित सभी अभ्यर्थी पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ शासन-प्रशासन द्वारा प्रदत्त दायित्वों का निवर्हन करते हुये समाज एवं देश की उन्नति में प्रतिभागी बनें।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, मा0 विधायक मऊरानीपुर डाॅ0 रश्मि आर्य, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण श्री आलोक यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट विधेश, उप जिलाधिकारी न्यायिक सना खान सहित अन्य अधिकारी व चयनित अभ्यर्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।