दिनांक 03 सितम्बर 2024
मा0 सदस्य विधान परिषद की अध्यक्षता में प्रधानों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में बैठक हुई संपन्न
प्रधानों के खिलाफ की गयी शिकायतें झूठी पाये जाने पर हो शिकायतकर्ता के विरुद्ध सख्त कार्रवाही
ग्राम प्रधानों को तहसील,थाना एवं अन्य कार्यालयों में जन प्रतिनिधियों जैसा सम्मान दिए जाने का सुझाव
आज विकास भवन सभागार में श्रीमती रमा निरंजन, मा0सदस्य विधान परिषद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानों की समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
मा0सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान अपनी ग्राम का मुखिया है और संपूर्ण विकास उसकी धुरी है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान को तहसील, थाना एवं अन्य विभागीय कार्यालयों में अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह सम्मान दिया जाए और उनकी समस्याओं अथवा शिकायतों का निवारण जल्द से जल्द कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा ग्राम प्रधानों के खिलाफ विरोधियों द्वारा जो झूठी शिकायतें की जाती हैं, उससे प्रधानों को मानसिक दबाव झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा की शिकायत की त्वरित जांच कराते हुए यदि शिकायत झूठी पाई जाती है तत्काल संबंधित शिकायतकर्ता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि अन्य भी झूठी शिकायत करने से बचें।
ग्राम प्रधानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को मा0सदस्य विधान परिषद के समक्ष रखते हुए हो रही दिक्कतों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर घर जल योजनान्तर्गत बिछाई जा रही पाईप लाइनों के लिये खोदी गई सी0सी0 रोड एवं एपेक्स को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा मरम्मतीकरण कराया जाए ताकि क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं लोगों को बचाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने मा0 सदस्य विधान परिषद को आश्वस्त कराते हुए कहा की समस्त गाँव में क्षतिग्रस्त सड़कों को संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण रूप से ठीक कराए जाने के बाद ही योजनाओं का हस्तांतरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक मरम्मत की गयी सड़कों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने कहा कि तहसील स्तर पर थानों में और अन्य विभागीय कार्यालयों में अन्य जन प्रतिनिधियों की तरह ही हम सभी को सम्मान मिले, उन्होंने की विभागों तथा थानाध्यक्षों को दी गई समस्याओं को सम्यक पूर्वक अनुश्रवण करते हुए उनका नियमानुसार समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों की जाँच शपथ-पत्र पर ही दी गई शिकायत पर होना सुनिश्चित किया जाए तथा जांच को निश्चित समयाविधि में पूर्ण किया जाये ताकि अन्य कराए जा रहे कार्यों को समय से पूर्ण किया जा सके।
मा0 सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन ने ग्राम प्रधानों द्वारा गौशाला संचालन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान कराए जाने के सम्बन्ध में कहा कि गोशाला हेतु भूसा-चारा व अन्य सामग्री हेतु समय पर पर्याप्त बजट भेजा जाए ताकि गोशाला की समस्याओं का ग्राम प्रधानों द्वारा समय से हल किया जा सके। हाइवे पर छुट्टा गौवंश को सरकारी गौशालाओं में रखने की मांग की गई तथा निजी गोवंशों को सम्बन्धित व्यक्ति के पास भेजना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने ग्राम समाज की सभी श्रेणी की जमीन का परिसंपत्ति रजिस्टर बनाकर लेखपालों द्वारा ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया जाए तथा भूमि प्रबंधन समिति की बैठक वित्तीय तीन माह अवश्य कराए जाने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत में अवैध कब्जों की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। ग्राम प्रधानों के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखने भी सुझाव दिया।
बैठक में श्री आर पी निरंजन प्रति निधि माननी सदस्य विधान परिषद, श्री प्रदीप टांडा मंडल अध्यक्ष प्रधान संगठन,श्री प्रबल राजपूत जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन श्री यशवंत सिंह मोंठ ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगठन,श्री मोनू सिंह बबीना ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगठन, श्री रोहित पटेल मऊरानीपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगठन,श्री पर्वत कुशवाहा बंगरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगठन, श्री अशोक अहिरवार बामौर ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगठन,श्री चंद्रभान दांगी चिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगठन,श्री जितेन्द्र पटेल गुरसरांय ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगठन, अधीक्षक (ग्रामीण) श्री गोपीनाथ सोनी, जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री राजेश कुमार सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।
जिला पंचायत राज अधिकारी डा0बाल गोविन्द श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।