झांसी! गरौठा तहसील के थाना ककरवई अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। शराब पीकर लोग आए दिन लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं।लेकिन अभी तक आबकारी विभाग और पुलिस विभाग गांवों में बेची जा रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में कामयाब नहीं हो सका है। ग्राम हीरानगर में शराबियों से त्रस्त ग्रामवासियों का सब्र का बांध टूट गया और सभी ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पंचायत करके एक कमेटी बनाकर गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री को बंद करवाने की मुहिम छेड़ दी।आज दर्जनों ग्रामवासियों ने गांव में बेची जा रही अवैध शराब बंद करवाए जाने की मांग को लेकर थानाध्यक्ष ककरवई को प्रार्थना पत्र देकर अवैध शराब की बिक्री बंद करवाए जाने की मांग की।ग्रामवासियों का कहना था की कई बार मना करने के बावजूद भी ग्राम में अवैध शराब की बिक्री लगातार की जा रही है जिससे आए दिन शराबियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।ग्रामीणों का कहना था की शराब पीकर लोग आए दिन एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करते रहते है,जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।इस मौके पर छत्रपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,शिवम यादव,प्रह्लाद यादव,महेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह शेरा यादव,लायक सिंह, यदबीर पाल,हल्के अहिरवार, दीपक यादव,सौरभ यादव,हरिसिंह, सुखबीर यादव, चंचल यादव,राहुल, हाकिम, देवीशंकर आदि ग्रामीण मौजूद रहे। अब देखना है की ककरवई थाना पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में कहां तक कामयाब होती है?या फिर अवैध शराब की बिक्री लगातार यूं ही जारी रहती है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।