झांसी दिनांक 03 सितम्बर 2024
राशनकार्ड में अंकित समस्त यूनिटों की निःशुल्क ई-के०वाई०सी० करायें 30 सितंबर तक
झांसी: शासन द्वारा प्रदेश के समस्त राशन कार्डधारकों व उनसे सम्बद्ध यूनिटों की ई-केवाईसी का कार्य अभियान चलाकर समयबद्ध तौर पर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। उपरोक्त के कम में जनपद में अभी तक राशन काडों में सम्बद्ध 1526777 सदस्यों में से 712440 सदस्यों के द्वारा ही ई-के०वाई०सी० करायी है. अभी भी 814337 सदस्यों की ई०के० वाई०सी० शेष है। वर्तमान में निःशुल्क ई-के0वाई0सी0 का कार्य उचित दर दुकानों के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ई-के०वाई०सी० का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं है।
जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि कार्डधारको को ई-के.वाई.सी. एवं खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा/परेशानी होने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार, नगर निगम क्षेत्र-6307546746, श्रीमती अपूर्वा तिवारी नगर निगम क्षेत्र-7428244752, श्री अमित कुमार नगर निगम क्षेत्र- 9140014339, श्री अमित त्रिवेदी सम्पूर्ण क्षेत्र तहसील मोंठ एवं सदर-6388352494, श्री आदित्य कुमार तहसील मोंठ-9015058035, श्री वीरभानु तहसील सदर-9264938373, श्री संतोष यादव सम्पूर्ण क्षेत्र तहसील गरौठा टहरौली एवं मऊरानीपुर-8935018792, श्री अशोक कुमार तहसील मऊरानीपुर-8299821460, श्री प्रभाकर देव तहसील गरौठा-8948318963, श्री सुरेश कुमार साहू तहसील टहरौली-8808641550 आदि फील्ड अधिकारी/कर्मचारियों के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया है कि अपनी उचित दर दुकान पर राशनकार्डों में अंकित समस्त यूनिटों की दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक निःशुल्क ई-के०वाई०सी० करा लें तथा राशनकार्ड में अंकित मृतक, विस्थापित, शादी होने की दशा में विस्थापित यूनिटों को अपने राशन कार्ड से विलोपित करा लें ताकि खाद्यान्न प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।