Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष, मदन मोहन बरियार ने सिंहभूम क्षेत्र का किया दौरा, 81 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों एवं कर्मचारिओं के साथ समीक्षा बैठक की

Follow

Published on: 05-12-2023

(जमशेदपुर)। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष, श्री मदन मोहन बरियार ने सिंहभूम क्षेत्र का सफल दौरा किया। इस अवसर पर जमशेदपुर में सिंहभूम क्षेत्र के सभी 81 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों एवं कर्मचारिओं के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमे झारखंड के विकास में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया।

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शाखा प्रबंधकों और कर्मचारियों से मिलकर स्थानीय जनता की आवश्यकताओं को समझना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था । उन्होंने बैंक की विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण बैंक का लक्ष्य सूक्ष्म और लघु उद्योगों को सस्ता और त्वरित ऋण उपलब्ध कराना है। बैंक का उद्द्येश्य ग्रामीण जनता को सूदखोरों से बचाना भी है।

हमें उत्प्रेरक तत्व के रूप में कार्य करना है और ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति प्रदान करना है। हमें ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए ग्रामीण लोगों में बैंकिंग की आदतें विकसित करनी है। लोगों कि वित्तीय आवश्यकताओं की पहचान कर कृषि एवं गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हम एक सेवा प्रदाता हैं और JRG बैंक वित्तीय समाधानों का सुपर स्टोर है।

झारखण्ड के समस्त जिलों में स्थित 446 शाखाओ के नेटवर्क के द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्रोडक्ट्स हमारे बैंक के द्वारा ग्राहकों को मुहैय्या कराये जा रहे है। जेआरजी बैंक द्वारा सेवा की गुणवत्ता और स्थानीय विकास की मुद्दों के साथ साथ ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है जिस से की हम अपने कार्यक्षेत्र में आर्थिक स्वावलंबन ला सकते हैं। आर्थिक स्वावलंबन से लोगों में स्व-निर्णय कि क्षमता आएगी और हमारा राज्य एवं देश सही मायनो में आत्मनिर्भर बनेगा अर्थात स्वराज आएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हम सब सकारात्मक दिशा में काम करेंगे तो कृषि एवं गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर का सृजन होगा जिससे समाज, राज्य और अंतत: भारत की GDP में वृद्धि होगी, तभी हमारा देश एक मजबूत राष्ट्र बनेगा। अत: प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को अपने कार्य के प्रति गर्व की भावना रखनी चाहिए।

ग्राहकों की ज़रूरत को समझकर और उसकी वित्तीय क्षमता का आकलन करने के बाद हमें उन्हें इन्सुरेंस के उत्पाद के प्रति भी शिक्षित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ जैसे कि APY, JJBY, SBY का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण एवं शहरी ग्राहकों को मिले इसके लिए बैंक निरंतर प्रयारत है। APY में हमारा बैंक समस्त देश में अव्वल है।

इस मौके पर PMSBY योजना के लाभान्वित ग्राहक जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को Rs 2 lakh की आर्थिक सहायता अध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रदान की गयी। उसी प्रकार PAI योजना के 2 लाभान्वित ग्राहक जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके प्रति परिवार को Rs 10 lakh की आर्थिक सहायता अध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रदान की गयी।

उन्होंने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्यों की पहचान करते हुए शाखा के विजेताओं को पुरस्कृत किया। शाखाओं के कुछ उत्कृष्ट ग्राहकों को भी अध्यक्ष महोदय ने सम्मानित किया इस मौके पर 5 करोड़ का PMEGP ऋण एवं 2 करोड़ का ऋण Stand Up India के तहत् लाभुकों के बीच वितरित किया।

अपने भ्रमण के दौरान अध्यक्ष श्री मदन मोहन बरियार ने सरजामदा, करंडीह और पारडीह शाखाओं का उद्घाटन किया। इन नवीनीकृत शाखाओं के उद्घाटन से JRG Bank ग्राहकों को बेहतर अनुभव दे सकेगा।

इस उद्घाटन समारोह में बैंककर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा अध्यक्ष महोदय को वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष महोदय के द्वारा भी शाखओं के कुछ सम्मानित ग्राहकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि JRG बैंक झारखण्ड प्रदेश का एकमात्र ग्रामीण बैंक है और इसकी 446 शाखाएं हैं।

निजी बैंकों के विपरीत हमारे बैंक का उद्द्येश्य गरीबी उन्मूलन, ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना, ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजन कराना और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को स्वावलंबी बनाना और राज्य के सम्पूर्ण विकास में भागीदार बनकर गांवों का विकास करना है। बैंक द्वारा डिजिटल माध्यम से सभी सुविधाएँ भी उपलब्ध करायी जा रही हैं।

माननीय अध्यक्ष महोदय ने उत्तरी सरजामदा गाँव में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम सह वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम किया जिसमे अधिक ग्रामीण शामिल हुए। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का महत्व बताया गया साथ ही बैंक द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभप्रद योजनायें जैसे कि PMEGP घर -घर, KCC, NRLM, उद्यमी दीदी का जिक्र किया गया। उन्होंने यह भी बताया की बैंक के द्वारा NRLM के अंतर्गत लाभान्वित दीदियों को उद्यम करने हेतु अदिकतम 5 लाख का ऋण उद्यमी दीदी योजना के तहत् देने का ओरव्धन है। हम हर NRLM ग्रुप के दीदियों को इस तरह प्रशिक्षित कर रहे हैं कि एक ग्रुप की सभी दीदियां 50 लाख तक के ऋण लेने हेतु सक्षम बन सकें।

इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री श्रीकांत कटारे के अतिरिक्त जिला परिषद् सदस्य, सरजामदा पंचायत के दोनों मुखिया भी उपस्थित थें।

अंत में उन्होंने सबों को JRG बैंक सकारात्मक संकल्प दिलाया गया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel