टीकमगढ़ एसपी ने देर रात्रि थाना देहात एवं थाना मोहनगढ़ का किया औचक निरीक्षण

Mohd Faiz

December 28, 2023

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा दिनांक 28.12.23 की देर रात्रि थाना देहात एवं थाना मोहनगढ़ का औचक निरीक्षण कर रात्रि गस्त चेक की गई थाने का मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा- बदमाश रजिस्टर, हवालात, थाना भवन की साफ सफाई,पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के सभी रजिस्टर अपडेट रखने एवं साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सही ढंग से रखने हेतु,साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने हेतु निर्देशित किया गया।