टीकमगढ़ मे पहली बार मोबाईल वर्कशॉप के माध्यम से शिविर स्थल पर ही आधुनिक एवं उच्च तकनीकी युक्त कैलीपर का वितरण
टीकमगढ़ मे पहली बार मोबाईल वर्कशॉप के माध्यम से शिविर स्थल पर ही आधुनिक एवं उच्च तकनीकी युक्त कैलीपर का वितरण किया जा रहा है जिसमें
अस्थिबाधित, पोलियो ग्रस्त, लकवा पीड़ित, स्थायी रूप से फ्रेक्चर, सेलेब्रल पोलिसी से ग्रस्त दिव्यांगजनों को आधुनिक उच्च तकनीकी युक्त कैलिपर्स का वितरण शिविर स्थल पर ही मोबाईल वर्कशॉप के माध्यम से विषय विशेषज्ञों की अनुशंसा के आधार पर
किया जा रहा है एलेमको कंपनी कानपुर के कैंप कोर्डिनेटर डॉक्टर आनंद द्वारा बताया गया है कि इस कैंप की शुरुआत सागर जिले से की गई थी सागर में तकरीबन 200 से अधिक दिव्यांगों को यह उपकरण वितरीत किए गए हैं और इसका दूसरा कैंप टीकमगढ़ जिले में लगाया जा रहा है और जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कैंप और आगे भी लगाए जाएंगे उनके द्वारा बताया गया कि इसको लेकर सामाजिक न्याय विभाग मंत्रालय द्वारा अग्रिम स्वीकृत दी जाती है तो अन्य जिलों में भी इन कैंपों का आयोजन किया जाएगा और दिव्यांगों को लाभ प्रदाय किया जाएगा यह शिविर टीकमगढ़ में
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आयोजित किया जा रहा है जिसमें दिव्यांग पहुंच कर लाभ ले रहे हैं अगर ऐसे शिविर प्रत्येक जिले मे आयोजित होते हैं तो दिव्यांगों को लाभ मिलेगा
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230923_133216-768x1024.jpg)