टीकमगढ़ विधानसभा चुनाव में किंग मेकर साबित हुए अब्दूल गफ्फार पप्पू मलिक
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/1000054984-1024x758.jpg)
टीकमगढ़ विधानसभा में पिछली दो बार से भाजपा विधायक काबिज़ थे लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले जहां नगर पालिका में 22 वर्षों से भाजपा पार्टी के अध्यक्ष रहे नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बहुमत में चुनकर आए और पार्षदों के द्वारा अब्दूल गफ्फार पप्पू मलिक को अध्यक्ष चुना गया उनके तक़रीबन डेढ़ साल के कार्यकाल में उनके द्वारा नगर की जनता से जो समंजस बनाया लोगों आपसी तालमेल बनाया जिसके चलते टीकमगढ़ विधानसभा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को नगर से भारी संख्या में मत प्राप्त हुए और बढ़त आगे बढ़ती गई और कांग्रेस प्रत्याशी को विजय प्राप्त हुई जिससे माना जा रहा है कि अब्दूल गफ्फार पप्पू मलिक किंग मेकर साबित हुए हैं कांग्रेस की इस जीत में उनका योगदान सराहनीय रहा है जैसा कि उनके द्वारा कहा गया था कि नगर पालिका में हाफ विधानसभा में साफ़,,,,