ट्रैफिक प्रभारी ने चौराहे पर वाहन चलाने के बताएं नियम
काफी दिनों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल बनी हुई है उसके चलते आज अंबेडकर चौराहे पर यातायात प्रभारी के के पटेल द्वारा चौराहों पर बैरिकेड लगवा कर चौराहे की गरिमा बनाने के लिए वाहनों को चौराहे पर कैसे चलना है उसके नियम समझाएं अभी कुछ दिनों से मनमर्जी से वाहन चलाए जा रहे थे जिसको जहां रास्ता मिलता था वहां से वाहन लेकर निकल जाता था लेकिन वाहन चालक दिशा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता था उसके चलते आज दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वाहनों को चौराहे पर कैसे निकालना है ताकी कोई अवस्था ना हो
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_2023_1218_150814.jpg)