डी०एल०एड० प्रशिक्षितो ने शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव कर सौंपा ज्ञापन.. — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
॥ प्रयागराज ॥
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव रजत सिंह प्रदेश अध्यक्ष डीएलएड के नेतृत्व में किया गया । और जहां पर आयोग का कोई सचिव उपस्थित न होने पर आयोग के सदस्य को ज्ञापन सौपा गया ।
रजत सिंह ने आयोग के कार्यों पर आरोप लगाया है कि आयोग के 5 वर्षों के बनने के बाद भी कोई ज़िम्मेदार अधिकारी समय से नहीं बैठ रहा है, छात्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती का 6 वर्षों से राह देख रहे हैं, और शिक्षा मंत्री द्वारा अनुपात-समानुपात में उलझाया जा रहा है । छात्र मानसिक अवसाद से जूझ रहे हैं ।
छात्रों ने अपनी माँगो को लेकर ज्ञापन सौपकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने को कहा गया है, अगर माँग जल्द नहीं पूरा होती है तो आयोग पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे ।
घेराव में उपस्थित छात्र लवकुश मौर्य, अजित यादव, नीरज सिंह, धर्मवीर मौर्य, राहुल यादव, सनीष तोमर, सुनील यादव रोहित राजपूत आदि शामिल रहे ।