Latest News
रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचार

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Published on: 26-01-2024

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे की अगुवाई में मुख्य अतिथि राजीव कुमार (जी एम खड़िया परियोजना) ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। तदुपरांत राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद वातावरण देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने एस ओ (ई एंड एम) ए पी सिंह, यस ओ पी (पर्सनल) ए के टोप्पो, यस ओ (उत्खनन) गोविंद बंसल, यस ओ (सिविल) जे एस पी सिंह, ए एफ एम प्रकाश चौहान एवं समस्त यूनियन नेता सीएमएस, एच एम एस, सी टू, आर सी एस यस एवं बीएमएस के नेताओं के साथ सामूहिक दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्रीमती संध्या पांडे ने मुख्य अतिथि सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संदेश में बताया कि हम सभी उन वीर पुरूषों एवं महापुरुषों के आभारी हैं जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई एवं उसे गणतंत्र का स्वरूप दिया साथ ही साथ उन्होंने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें गर्व है कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।


तदुपरान्त संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी ने विद्यालयी बच्चों की टीम के साथ (इस प्रांगण में आप पधारे, बोले मन का तार। हम पर सदा बरसता, हर पल यूं ही आपका प्यार) स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का अभिनंदन किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कक्षा द्वितीय के छात्रों ने जहां नीतू सिंह शेखावत के दिशा निर्देशन में (मेड इन इंडिया) गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया वही कक्षा पांचवी के छात्रों ने अश्मि शुक्ला के दिशा निर्देशन पर फौजी पुत्र कहाने हैं गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।


हिंदी भाषण के दौरान कक्षा 11वीं के छात्र शिवम् पांडे ने जहां देश की उपलब्धियों की चर्चा कर सबका ध्यान आकर्षित किया वहीं कक्षा 9 की छात्रा श्रीजा सिंह ने अपने अंग्रेजी भाषण के माध्यम से देश की सपूतों की वीर गाथा पर ध्यान दिलाते हुए भाषण की प्रस्तुति देकर अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है का संदेश देते हुए पी टी शिक्षिका अल्पना शर्मा एवं ऋषिराज के दिशा निर्देशन में कक्षा चौथी एवं छठवीं के छात्रों ने पी टी प्रस्तुत की।


तेरी मिट्टी में मिल जावा देश भक्ति के गीत पर प्रियंका के दिशा निर्देशन में कक्षा छठवीं और आठवीं के बच्चों ने जहां भारतीय वीर सैनिकों की वीर गाथा प्रस्तुत की, वही डॉक्टर ए एम सिंह के दिशा निर्देशन में कक्षा छठवीं सातवीं और आठवीं के बच्चों ने “साइमन वापस जाओ” एवं जलियांवाला बाग हत्याकांड पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम एवं पठन-पाठन गतिविधियों की भूरि-भूरि सराहना करते हुए बताया कि परिवर्तन के इस दौर में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ें इसके संदर्भ में उन्होंने वैज्ञानिकों सहित कुछ प्रेरणास्पद व्यक्तियों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया साथ ही साथ उन्होंने प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय की सराहना करते हुए बताया कि

आपके दिशा निर्देशन में विद्यालय निरंतर सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है इसके लिए उन्होंने बताया कि यह परियोजना विद्यालय के विकास कार्यों में सदैव साथ है कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज श्रीमती मंजू शुक्ला की दिशा निर्देशन में हेड बॉय सास्वत प्रकाश शुक्ला एवं हेड गर्ल खुशी पांडे द्वारा कुशलता पूर्वक संपन्न किया गया संपूर्ण कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel