डॉक्टर शालू जौहरी की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बची शालू जौहरी
कलेक्टर बंगला के सामने डॉक्टर शालू जौहर की कर में ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है बताया गया है कि ट्रक द्वारा शालू जोहरी की कार में टक्कर मारी गई है इसमें गाड़ी का कांच टूट गया है और डॉक्टर शालू जोहरी को मामूली चोटे आई हैं फ़िलहाल वह स्वस्थ बताएं जा रही हैं यह घटना टीकमगढ़ के कलेक्टर बंगला के सामने की है पुलिस द्वारा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है बताया गया कि मौके से ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है, इस घटना में डॉक्टर शालू जोहरी बाल बाल बच्ची क्योंकि यह घटना विकराल रूप ले शक्ति थी ,पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है