डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
23 जून को बूथ स्तर पर मनाएगी डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी का 61 वां बलिदान दिवस मनाएगी भाजपा, किया जाएगा पौधा रोपण का शुभारंभ
भारतीय जन संघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 61 वां बलिदान दिवस 23 जून को भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रयागराज महानगर के बूथ स्तर पर मनाने जा रही है जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रयागराज महानगर के सभी 1216 बूथो पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और उनके जीवन चरित्र पर दर्शन हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा और उनके राष्ट्रवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा
इसके अलावा पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा जो डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती 6 जुलाई तक चलेगा
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंडल एवं बूथ स्तर पर प्रभारी एवं वक्ता निर्धारित कर दिए गए हैं