वर्ष 2020 में गोरखपुर से आटो स्पेयर्स पार्ट्स का सामान लाया था बृजमनगंज के गुजरौलिया निवासी युवक
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गुजरौलिया निवासी एक युवक तीन वर्ष पूर्व गोरखपुर के एक आटो स्पेयर्स पार्ट्स के दुकान से सामान उधार लाया। तीन बार पंचायत के बाद भी रुपया नही देने पर दुकानदार ने गुजरौलिया निवासी युवक के विरुद्ध थाने में तहरीर दे कर दर्ज करवाया मुकदमा।
गोरखपुर निवासी दुकानदार अवधेश जायसवाल ने बताया कि नवंबर 2020 में बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गुजरौलिया निवासी युवक वीर बहादुर सिंह चार लाख रूपये का सामान दो माह में रुपया देने का वादा कर ले आया। दो माह का समय बीतने के बाद जब युवक से संपर्क करने का प्रयास किया। तो फोन नही उठाता था। तथा विभिन्न बहाने बाजी करने लगा। थाने पर वर्ष 2021, 2022 व 2023 में तीन बार तहरीर देने के बाद तीनों बार गवाहों के समक्ष पंचायत में रुपया देने का वादा किया लेकिन रुपया नही दिया। अब आनाकानी कर देने से मुकर रहा है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि गोरखपुर निवासी अवधेश जायसवाल की तहरीर पर गुजरौलिया निवासी वीर बहादुर सिंह पुत्र अशोक सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।