तेज रफ्तार स्कूल बस ने मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर घायल,
महेंद्र सागर तालाब पर स्कूल बस ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर, जिसमे युवक हुआ गंभीर रूप से हुआ घायल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं, एंबूलेंस में घायल युवक रखकर जिला अस्पताल पहुंचाया घायल युवक शिभम चौरसिया, पिता नीतेश चौरसिया 22 वर्ष निवासी तालदरबाजा का बताया गया है शहर में स्कूल बसे बेलगाम दोडती हैं घटना में घायल की गंभीर हालत के चलते उसे अस्पताल से रिफर कर दिया गया है