शमसुलहक ख़ान की रिपोर्ट
त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार पाण्डेय ने किया!
आज दिनांक 15/03/2024 को राजकीय महाविद्यालय सेहमों बस्ती में रोवर्स रेंजर्स के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार पाण्डेय द्वारा भारत स्काउट गाइड का ध्वजारोहण करके किया गया एवं उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस दिवस की सभी गतिविधियों को सम्पूर्ण मनोयोग से सीखने का आह्वान किया एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी श्री शैलेन्द्र कुमार व रेंजर्स प्रभारी डॉ. प्रीति वर्मा ने भी विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण से मिल रहे कौशल से अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए अभिप्रेरित किया। इस आयोजन के संचालन का कार्य किया शिविर प्रशिक्षक श्री अमित कुमार शुक्ल व सु.श्री नेहा गुप्ता ने किया। इसके बाद इस शिविर के प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों से श्रमदान कराया और क्रमशःलॉर्ड बेडेन पावेल के छः व्यायाम, रोवर्स-रेंजर्स का संक्षिप्त इतिहास, रोवर्स-रेंजर्स वर्दी , चिन्ह , सिद्धांत, गांठ बांधने की विधि, सैल्यूट विधि,घायल की प्राथमिक चिकित्सा, बिना बर्तन के भोजन बनाने की विधि व सेंस गेम आदि के बारे में गहन जानकारी व प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्राचार्य , रोवर्स रेंजर्स प्रभारीगण सहित समस्त प्राध्यापकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।