![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/7630F39A-2DC8-4AEB-8753-CCCD5E4CAEEA-1024x459.jpeg)
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/0C4EB499-6676-4B5F-8490-480984389E19-1024x481.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना कप्तानगंज पुलिस,एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती एवं सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में 04 अंतर्जनपदीय तारकोल चोरों को 02 अदद पीकप व चोरी गए 19 ड्रम तारकोल के साथ किया गया गिरफ्तार!
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में, ओम प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी महोदय प्रमोद कुमार राय के नेतृत्व में दीपक कुमार दूबे प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज थाना कप्तानगंज पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती एवं सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-28.02.2024 को तारकोल चोरी होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2024 धारा 379 IPC से सम्बंधित 04 अंतर्जनपदीय तारकोल चोरों/ अभियुक्तों 1- विनय निषाद पुत्र बनवारी 2- लक्ष्मण पुत्र जिल्ला 3- इरफान पुत्र नकछेद 4- करन पुत्र जैली को दिनांक-22.03.2024 को हरिनगर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर यथा क्रमशः 1- 02 अदद पीकप, 2-19 ड्रम तारकोल, 3-01 अदद मोबाइल व नगद रुपये 10,600/- बरामद किया गया |
गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2024 धारा 379 IPC में धारा 411, 413, 414 IPC की वृद्धि कर अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- विनय निषाद पुत्र बनवारी निवासी ग्राम मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ (उ0प्र0) उम्र करीब 28 वर्ष |
2- लक्ष्मण पुत्र जिल्ला निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0) उम्र करीब 25 वर्ष |
3- इरफान पुत्र नकछेद निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0) उम्र करीब 20 वर्ष |
4- करन पुत्र जैली निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0) उम्र करीब 27 वर्ष |
बरामदगी का विवरण-
1- 02 अदद पीकप (गाड़ी संख्या 1-UP-32-GN-1096 व 2-UP-32-CN.1706) |
2- 19 ड्रम तारकोल |
3- 01 अदद मोबाइल व नगद रुपये 10,600/- |
घटना का संछिप्त विवरण-
दिनांक-28.02.2024 को जयप्रकाश ओझा द्वारा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि दिनांक-12.02.2024 को मेसर्स शुक्ला कंस्ट्रक्शन प्रो0 अखिलेश कुमारी ग्राम जगदीशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा इन्डियन आयल जनपद मथुरा से 137 ड्रम तारकोल भरा व 15 ड्रम खाली को वीरेंदर कुमार मिश्रा ग्राम पिकौरा सानी थाना कप्तानगंज के कार्यालय के सामने लाकर रखा गया था, जहां से मेरे चालाक द्वारा दो बार में यथा क्रमशः 15 ड्रम, 10 ड्रम, 25 ड्रम साइड पर ले जाकर रखा गया था, जहां मैं पहुंचा तो देखा कि बाउंड्री टूटी हुई है एवं ड्रमों की गिनती करने पर 72 ड्रम भरा व 15 ड्रम खाली मिला जिसमें से 40 ड्रम तारकोल भरा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टूटी हुई बाउंड्री के रास्ते बाग़ व खेत से होते हुए हाईवे पर लोड करके चोरी कर ले जाया गया है जिसके निशान मौके पर मौजूद है, जिस पर थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा दिनांक-28.02.2024 को मु0अ0सं0 32/2024 धारा 379 IPC पंजीकृत कर दिनांक-22.03.2024 को संबंधित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है |
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्तों यथा क्रमशः 1- विनय निषाद पुत्र बनवारी 2- लक्ष्मण पुत्र जिल्ला 3- इरफान पुत्र नकछेद द्वारा बताया गया कि दिनांक-27/28.02.2024 को हम सभी अपनी उक्त 02 पीकप लेकर पिकौरा सानी आये जहां से तारकोल से भरे ड्रम में से 19 ड्रम को चोरी से उक्त पीकप पर लाद करके लखनऊ लाकर हरिनगर स्थित गोदाम में रख कर छिपा दिए थे, जिसे हम सभी बेचवाने के लिए अपने पूर्व के साथी 4- करन पुत्र जैली को बुलाकर संपर्क किये जोकि चोरी के मुकदमें में जेल जाकर वापस आया है, जिसने चोरी के तारकोल को बेचवाने के लिए कुछ लोगों को बुलवाया था जिनका हम सभी इंतज़ार कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गए |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे जनपद बस्ती |
2- प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनार्दन प्रसाद जनपद बस्ती |
3- प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती |
4- उ0नि0 प्रहलाद यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती |
5- हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 इरशाद खान, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 चन्दन भारती एस0ओ0जी0 टीम जनपद बस्ती |
6- हे0का0 पवन तिवारी, हे0का0 रमेश चौहान, हे0का0 अवनीश सिंह, का0 किशन सिंह, का0 शुभेंदु तिवारी व का0 अभिलाष सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती |
7- हे0का0 देवेश यादव, हे0का0 सत्येन्द्र कुमार, का0 संतोष यादव सर्विलांस टीम बस्ती |
अपराधिक इतिहासः
- विनय निषाद पुत्र बनवारी निवासी ग्राम मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ (उ0प्र0)
I. मु0अ0सं0 682/21 धारा 308,323,342,506 IPC थाना ठाकुरगंज, जनपद लखनऊ
2- इरफान पुत्र नकछेद निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0
I. 497/2018 धारा 39,40,42,51,9 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम थाना GRP वाराणसी
3- करन पुत्र जैली निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0)
I. मु0अ0सं0- 428/2020 धारा 323, 504, 506 IPC थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी
II. मु0अ0सं0- 37/2018 धारा 48A, 49(B), 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम GRP सुल्तानपुर
III. मु0अ0सं0- 55/2023 धारा 379, 411, 413 IPC थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
IV. मु0अ0सं0- 60/2023 धारा 379, 411, 413 IPC थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
V. मु0अ0सं0- 136/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती