*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना कप्तानगंज पुलिस व एसओजी टीम बस्ती द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार!*
कप्तानगंज पुलिस व SOG टीम द्वारा दिनांक 11.10.2023 को थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 229 /2023 धारा 411, 419, 467, 468, 471 IPC से संबंधित अभियुक्त 1.दीपनारायण उर्फ दीपू पुत्र मनीराम उम्र 30 वर्ष निवासी रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को पंडुल घाट के पास से दिनांक 11.10.2023 को समय करीब 19.40 बजे TVS मोटरसाइकिल व सुपर स्पेलेंडर के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती को रवाना किया गया –
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. दीपनारायण उर्फ दीपू पुत्र मनीराम उम्र 30 वर्ष सा0 रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक अदद TVS मोटर साइकिल
2.एक अदद सुपर स्पेलेंडर मोटर साइकिल ।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
1.मु 0अ0सं0 229/23 धारा 411,419,467,468,471आईपीसी
2. मु0अ0स0 0058/2019 स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 20,8
3. मु0अ0स0 0198/2022 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (3)
4. मु0अ0स0 208/2019 धाराओं 379,411आईपीसी
5. मु0अ0सं0 210/19 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985
इसी प्रकार से 24 मुकदमा जनपद बस्ती में पंजीकृत तथा 01 एक मुकदमा जनपद टांडा में पंजीकृत हैं
कुल आज तक 30 मुकदमा पंजीकृत हैं
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 जावेद खान थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
2. एसओजी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती ।
3.का0 विजय यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
4. हेड0का0 अनंत यादव, का0 साजिद जमाल, का0 गजेंद्र प्रताप सिंह व का0अभिषेक सिंह टीम एसओजी बस्ती।
5. हेड का0 सत्येंद्र सिंह सर्विलांस सेल बस्ती ।