*थाना कुङीला पुलिस द्वारा 10000/- रुपये के ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक , टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा फरारी, ईनामी, स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं SDOP टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कुड़ीला के अपराध क्रमांक 36/2024 धारा 363 भादवि. की अपहृता परिवर्तित नाम (राधा) को दस्तयाब किया गया। बाद दस्तयाबी के अपहृता के धारा 161 जा.फौ. के कथन कराये गये व धारा 164 जा.फौ. के कथन माननीय न्यायालय में कराये गये व माता पिता के पूरक कथन लेख किये गये। मामले में धारा 366 भादवि. का इजाफा किया गया। एवं आरोपी महेन्द्र लोधी पिता किशोरी लोधी उम्र 26 साल निवासी मगरई थाना खरगापुर के द्वारा अपराध धारा का घटित करना पाया गया। फरार आरोपी उक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ के द्वारा 10000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जो मुखबिर की सूचना पर मामले के फरार आरोपी महेन्द्र लोधी पिता किशोरी लोधी उम्र 26 साल निवासी मगरई थाना खरगापुर जिला टीकमगढ को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुड़ीला बृजेन्द्र सिंह घोषी, उनि. रामलाल कोल, सउनि.संतोष कुमार, आर.तरूण गंधर्व, आर.अभिषेक कुर्मी, आर.चंद्रकांत उपाध्याय, आर.गिरजेश लोधी, आर.मोहन अहिरवार, आर.जितेंद्र चंदेल, आर.जगदीश मोरी, आर.योगेंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।