थाना कुडीला पुलिस की बडी कार्यवाही, 20 पेटी अवैध शराब सहित मारुती स्विफ्ट कार
पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी के मार्गदर्शन एबं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम एवं SDOP राहुल कटरे के दिशा निर्देशन में अबैध शराब C जुआ, सट्टा, आर्म्स, इनामी / फरारी की गिरफ्तारी आदि की धर पकङ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्भ में दिनांक 17/09/23 को मुखबिर द्वारा ग्राम हीरापुर, बनपुरा में एक मारुती स्विफ्ट कार से अबैध शराब परिवहन करने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया जो रेड कार्यवाही के दौरान मारुती स्विफ्ट कार ग्राम बनपुरा तरफ जाती दिखायी दी जिसका पीछा किया जो ग्राम बनपुरा में 02 व्यक्ति मुकेश लोधी के कुआ के पास मारुती स्विफ्ट कार को छोङकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। मारुती स्विफ्ट कार की पीछे वाली नम्बर प्लेट पर UP 95 N 1734 लेख हैं । मारुती स्विफ्ट कार की तलाशी ली जो मारुती स्विफ्ट कार क्रमांक UP 95 N 1734 की डिग्गी में रखी अबैध देशी मंदिरा प्लेन की 20 पेटिया मिली, कुल क्वाटर 1000, कुल मात्रा 180 लीटर, कीमती 60000 रुपये व मारुती स्विफ्ट कार UP 95 N 1734 की कुल कीमती 5 लाख रुपये, कुल मशरुका 560000 रुपये का समक्ष गवाहान जप्त कर वक्त वापसी पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 260/23 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मारुती स्विफ्ट कार क्रमांक UP 95 N 1734 के अज्ञात चालक व एक अन्य अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी जारी हैं।
उक्त समग्र अभिलेख में प्रभारी अधिकारी उनि बृजेन्द्र सिंह घोषी, उनि. रामलाल कौल, सउनि संतोष कुमार, प्रआर. आर. ऊदल सिंह, प्र.अ. आर. अमरचन्द्र, आर. गिरजेश राठौड़, आर. लक्ष्मण सिंह, योगेन्द्र अहिरवार, आर. कल्याण राजपूत, आर. राम ओझा, आर. मूर्तिपूजक सिंह चंदेल की अहम भूमिका रही। आर. अनिल कुमार, आर.