शमसुलहक ख़ान की रिपोर्ट
थाना छावनी पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 01 अदद मोटरसाइकिल व 140 लीटर अवैघ कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो व अबैध शराब निष्कर्षण/ परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे थाना छावनी की पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा द्वारा दिनांक 28.12.2023 को देखभाल क्षेत्र अबैध शराब के अपमिश्रण व निष्कर्षण एवं विक्रय / परिवहन पर प्रभावी रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में अंकुश लगाने के क्रम में भ्रमणशील थे कि सूचना मिला कि कहीं पर माझा में एक मोटरसाइकिल से शराब लेकर आ रहा है मुखबीर को साथ लेकर उसके द्वारा बताये गये स्थान पर पहुच गया तो मोटरसाइकिल से आते हुए व्यक्ति को हम पुलिसवाले दबिश देकर एक मोटरसाइकिल पर लाद कर 140 लीटर कच्ची शराब के पकड़ लिए, व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राममिलन पुत्र चैतू ग्राम भिखारीपुर थाना छावनी जनपद बस्ती बताया जिसे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना छावनी पर मु0अ0सं0 305/2023 धारा 60/72 EX.ACT पंजीकृत कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद मोटरसाइकिल
- 140 लीटर कच्ची शराब
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.तेज बहादुर पुत्र स्वर्गीय चैतू ग्राम भिखारीपुर गथाना छापवनी जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष छावनी सुभाष मौर्य जनपद बस्ती।
2.उ0नि0 वीरेंद्र यादव थाना छावनी जनपद बस्ती
3.हे0का0 राघवेन्द्र दुबे, कां0 अरविंद पटेल, कां0 शिवकेश कुमार सिंह व कां0 लवकुश सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती।