थाना झूंसी पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 116/2024 धारा-304/120B भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विनीत कुमार पुत्र स्व0 शिवप्रसाद, निवासी 09/109 आवास विकास कालोनी योजना- 3 थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक-04.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर टीकर माफी मोड़ थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
आवेदिका/वादिनी मुकदमा श्रीमती साधना पत्नी स्व0 शिवप्रसाद, निवासी 09/109 आवास विकास कालोनी योजना- 3 झूंसी, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना झूंसी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक- 26.03.2024 की रात को वादिनी के पुत्र विनीत कुमार एवं बहू के बहुत देर से घर लौटने पर वादिनी के पति शिवकुमार ने अपने लड़के पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इससे विनीत कुमार ने अपना आपा खोते हुए अपने पिता स्व0 शिवप्रसाद पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर अत्यन्त गम्भीर चोटें आईं तथा इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में आवेदिका के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना झूंसी में मु0अ0सं0- 116/2024, धारा- 304/120B भा0द0वि0 बनाम (1) विनीत कुमार पुत्र स्व0 शिवप्रसाद, (2) सरिता देवी पत्नी विनीत कुमार, निवासीगण 09/109 आवास विकास कालोनी योजना- 3 झूंसी, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज पंजीकृत किया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विनीत कुमार पुत्र स्व0 शिवप्रसाद, निवासी 09/109 आवास विकास कालोनी योजना- 3 झूंसी, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 38 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 116/2024धारा304/120B भा0द0वि0, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।
*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
मु0अ0सं0- 92/2022, धारा- 498A/323/354/504/506 भा0द0वि0 व 3/4 DP Act. महिला थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 कपिल कुमार, चौकी प्रभारी छतनाग, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.का0 जितेन्द्र कुमार यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.का0 योगेश कुमार, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।