*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना नगर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया!*
थानाध्यक्ष नगर श्री जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 218/2023 धारा 354 /354क /354ख /323 /504 /506 /376/511 आईपीसी थाना नगर जनपद बस्ती में वांछित अभियुक्तों को आज दिनांक 06.08.2023 को समय करीब10.45 बजे ग्राम रौसिंघापार थाना नगर जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती के रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.आदित्य पाण्डेय पुत्र सुधीर कुमार पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी कूरहापट्टी पृथ्वी थाना नगर जनपद बस्ती।
2.मनीष पाण्डेय पुत्र विजयशंकर पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी कूरहापट्टी पृथ्वी थाना नगर जनपद बस्ती।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:–*
वादिनी द्वारा थाना नगर पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 03.08.2023 को समय करीब 07.30 बजे शाम को मै अपनी ड्यूटी से घर वापस आ रही थी कि जैसे ही कुढ़ापट्टी दरियाव गांव की पास पहुची थी कि पहले से घात लगाये बैठे आदित्य पाण्डेय पुत्र सुधीर पाण्डेय, मनीष पाण्डेय पुत्र विजयशंकर पाण्डेय निवासीगण ग्राम कुढा पट्टी मुझे पीछे से पकड़ लिया और साइकिल से गिरा दिये और प्रार्थीनी के प्राईवेट पार्ट पर हाथ चलाते हुए उसके कपड़े खीच कर फाड़ दिये जिससे अर्ध नग्न हो गई । आदित्य पाण्डेय और मनीष पाण्डेय नें मुझे खीचते हुए नीचे ले जा रहे थे जब मै नही गई तो मुझे लात मुक्का घुसे से मारे पीटे जब मै हल्ला गुहार लगाई तो तमाम राहगीर आ गये और बीच बचाव किया । दोनो लोगो नें जाते जाते गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गये थे। आदित्य पाण्डेय व मनीष पाण्डेय ने मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया जिसके सम्बंध में थाना नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः*
1.थानाध्यक्ष नगर श्री जनार्दन प्रसाद जनपद बस्ती ।
2.उ0नि0 अनस अख्तर (चौकी प्रभारी करहली) थाना नगर जनपद बस्ती।
3.आरक्षी राम सिंह यादव थाना नगर जनपद बस्ती।
4.आरक्षी अजय कुमार थाना नगर जनपद बस्ती ।
5.आरक्षी ईशांत कुमार थाना नगर जनपद बस्ती ।