शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया!
थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 263/23 धारा 306,504 आईपीसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवम मौर्य पुत्र हनुमान मौर्या (उम्र लगभग 23 वर्ष) निवासी ग्राम तिरुखा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को आज दिनांक 03.01.2024 कोकस्बा परसरामपुर (कोहराएं मोड) के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 के.के. उपाध्याय,उ0नि0 रामसुभाष थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
2.का0 अतुलेंद्र पाल यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।