![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/9E68EF89-0507-47B9-9E49-1A0A0F4E3871-1024x622.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गैर ईरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया!
थानाध्यक्ष मुण्डेरवा कमलेश कुमार के नेतृत्व में मुण्डेरवा पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त सम्बंधित मु0अ0स0 30/2024 धारा 304 IPC को दबिश देकर ग्राम सोनूपार तिराहा थाना कोतवाली बस्ती से आज दिनांक 10.02.2024 को गिरफ्तार किया गया । थाना मुण्डेरवा पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय सदर बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.अर्जुन पुत्र राजाराम ग्राम कसैला थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र करीब 32 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष कमलेश कुमार गौड थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।
2.व0उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
3.उ0नि0 सुरेश कुमार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।
4.का0 विजय प्रकाश राय, का0 रोहित थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।