थाना मोहनगढ़ पुलिस एवं एसएसबी बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

Mohd Faiz

March 21, 2024

*थाना मोहनगढ़ पुलिस एवं एसएसबी बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च* लोकसभा चुनाव-2024आचार संहिता के तहत टीकमगढ जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम , एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ़ अंतर्गत ग्राम मोगना, टोरिया, भौरखड़ी, कस्बा मोहनगढ़, इकबालपुरा, हनूपुरा, कुंवरपुरा, अचर्रा, केशवगढ़, हथेरी, खरबम्होरी, बंधा, बिंदारी, बहादुरपुर आदि ग्रामों में तहसीलदार मोहनगढ़ श्री मनीष जैन , थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक सुषमा श्रीवास्तव, थाना मोहनगढ़ पुलिस स्टाफ एवं एसएसबी बल के साथ प्रभावी फ्लैग मार्च किया गया ।