*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना रुधौली पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अपराध से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार!*
आज दिनांक 24.11.2023 को थाना रूधौली पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 245/2023 धारा 304 आईपीसी में 01 वांछित अभियुक्ता के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए ग्राम मुड़ाडीह जप्ती से समय 16.25 बजे महिला पुलिस बल की मौजूदगी में हिरासत पुलिस में लिया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
रेशमा पत्नी स्व राजाराम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मुडाडिहा जप्ती थाना रूधौली जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 दिनेश चंद्र चौधरी थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
2. उ0नि0 राम अशोक यादव, महिला उ0नि0 सरोज माला थाना रूधौली जनपद बस्ती।
3. हे0का0 सुनील सिंह, का0 अंकित राय, का0 मनोज यादव, म0का0 आंचल गौंड थाना रूधौली जनपद बस्ती ।