*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित नाबालिग अपहृता को किया गया बरामद!*
थानाध्यक्ष लालगंज मय पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-266/23 धारा 363/366/504/506 भा0द0सं0 थाना लालगंज, बस्ती से सम्बन्धित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र सुखराम उम्र 25 बर्ष निवासी गोरयाभार थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर को दिनांक 20.09.2023 को समय 19:25 प्रजापति चौराहा थाना क्षेत्र महुली से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.प्रमोद कुमार पुत्र सुखराम निवासी गोरिया भार थाना महुली जनपद संत कबीर नगर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.थानाध्यक्ष लालगंज श्री जितेन्द्र सिंह जनपद बस्ती ।
2.चौकी प्रभारी महसो श्री संतोष कुमार दुबे थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
3.का0 सौरभ यादव व म0 का0 अंजू राजभर थाना लालगंज जनपद बस्ती ।