थाना लालगंज बस्ती पुलिस बल द्वारा नाबालिग को बहला फुसला के भगाकर दुष्कर्म करने तथा जानमाल की धमकी देने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

थाना लालगंज बस्ती पुलिस बल द्वारा नाबालिग को बहला फुसला के भगाकर दुष्कर्म करने तथा जानमाल की धमकी देने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!

आज दिनांक 15.03.2024 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 45/24 धारा 363/366/354(डी)/376(3)/504/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अजय चौधरी पुत्र लालजी सा0 बेलवाडाड़ी थाना लालगंज बस्ती को ग्राम बेलवाडाड़ी मकान अभियुक्त से समय 8.00 बजे माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त मा0 न्यायालय सदर बस्ती रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अजय चौधरी पुत्र लालजी सा0 बेलवाडाड़ी थाना लालगंज जनपद बस्ती

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

  1. थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती।
  2. उ0नि0 राम भवन प्रजापति थाना लालगंज जनपद बस्ती।
  3. का0 अरविन्द यादव थाना लालगंज बस्ती।