मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा लूट करने वाले दो वांछित अभियुक्तो को लूटी हुई सोने की झुमकी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24.06.2024 को वादी दीपक विश्वकर्मा पुत्र स्वं शिवकुमार निवासी 739 शिवनगर थाना दही जनपद उन्नाव द्वारा थाना अजगैन पर तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 23.06.2024 को मैं अपनी माताजी के साथ कालूखेड़ा से अपने घर जा रहा था तभी थाना अजगैन क्षेत्र के ग्राम बरुआ के सामने दो अज्ञात बाइक सवार युवक मेरी माताजी के दाहीने कान की सोने की झुमकी छीन कर भाग गये थे। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 192/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 3.07.2024 को उ0नि0 श्री ज्ञान सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. कुलदीप पुत्र महादेव लोध निवासी दुर्गाखेडा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष 2. मनीष पुत्र स्व0 जागेश्वर लोध निवासी खंजीखेडा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष को लूटी हुई सोने की झुमकी मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0 उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढौत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- कुलदीप पुत्र महादेव लोध निवासी दुर्गाखेडा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष ।
- मनीष पुत्र स्व0 जागेश्वर लोध निवासी खंजीखेडा थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
एक अदद कान की झुमकी पीली धातु व घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर मो0 सा0 UP 14 CF 7370 अन्तर्गत धारा 207 MV ACT
गिरफ्तार कुलदीप उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 195/2022 धारा 143/147/323/325/504/506 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव ।
गिरफ्तार मनीष उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 153/2023 धारा 392/411 भादवि थाना अचलगंज जनपद उन्नाव ।
2.मु0अ0सं0 243/2023 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली गिरफ्तार करने वाली टीम
1 उ0नि0 श्री ज्ञान सिंह
2.हे0का0 देव नरायन सिहं
3.का0 अनूप द्विवेदी
4.का0 करूण कुमार
5.का0 गौरव कुमार-2
6.का0 नाजिम खान