मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व श्रीमन क्षेत्राधिकारी महोदय पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना असोहा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 28.05.2024 को प्रार्थिनी पार्वती पत्नी संतोष कुमार कश्यप ग्राम गोरिन्दा थाना असोहा जिला उन्नाव द्वारा थाना असोहा पर तहरीर दी गई कि दिनांक 24.05.2024 समय लगभग 7.30 बजे मेरे पति संतोष कुमार पुत्र रामअसरे पावर हाऊस मे लाईन मैन पद पर तैनात है जैसे ही मेरे पति घर पहुंचे तभी शीतल प्रसाद पुत्र स्व० शंकर कंश्यप द्वारा उनके साथ गाली गलौज की गई तथा विरोध किया तो शीतल प्रसाद ने मेरे पति को चाकू से वार कर जान से मारने की कोशिश की। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना असोहा पर मु0अ0सं0 106/24 धारा 307/504 भा0दं0वि0 बनाम शीतल प्रसाद उपरोक्त पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 18.06.2024 को उ0नि0 अनिल कुमार राजपूत मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त शीतल प्रसाद पुत्र स्व0 शंकर कश्यप निवासी ग्राम गोरिन्दा थाना असोहा उन्नाव उम्र 63 वर्ष को ग्राम गोरिन्दा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1-शीतल प्रसाद पुत्र स्व0 शंकर कश्यप निवासी ग्राम गोरिन्दा थाना असोहा उन्नाव उम्र 63 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- उ0नि0 अनिल कुमार राजपूत
- का0 संजू यादव