मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गूगल पे के माध्यम से फ्रॉड कर निकाली गई 19,998/- रु0 की धनराशि में से 5,000/- की धनराशि पीड़ित के खाते में रिफण्ड कराई गई।
संक्षिप्त विवरण- थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव में आदर्श कुमार निवासी करोवन थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 18.04.2024 को गूगल पे के माध्यम से 19,998/- रू0 का फ्रॉड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी 5000/- रू0 की धनराशि आवेदक के खाते में रिफण्ड करायी गई। शेष धनराशि को रिफण्ड कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यवाही करने वाली टीम-
1.अपराध निरीक्षक राजेश यादव ।
2.उ0नि0 बृजेश कुमार यादव ।
3.महिला आरक्षी सोनिया शर्मा ।