मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिलीप वर्मा की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा मारपीट में व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक- 28.04.2024 को वादी श्री राजेश पुत्र रामेश्वर साहू नि0 ग्राम आशाखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव की हिन्दी लिखित बावत प्रतिवादी द्वारा वादी को गन्दी- गन्दी गालिया देना, मारपीट करना, दांत से दाहिना कान काट लेना जिस कारण से चोटे आना जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में प्रा0 पत्र दिया था जिसके आधार पर थाना सोहरामऊ पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 323/326/504/506 भादवि बनाम संजय लोध पुत्र शिवपाल लोध नि0 ग्राम मदारीगढ़ी मजरा आशाखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष के पंजीकृक हुआ था जिसमे दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही व अवलोकन एक्स-रे रिपोर्ट के आधार धारा 325 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । आज दिनांक 20.06.2024 को अभियुक्त संजय लोध पुत्र शिवपाल लोध नि0 ग्राम मदारीगढ़ी मजरा आशाखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष को रसूलपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।
नाम व पता अभियुक्त-
- संजय लोध पुत्र शिवपाल लोध नि0 ग्राम मदारीगढ़ी मजरा आशाखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार यादव थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
2.हे0का0 हृदयनारायण मिश्रा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
3.का0 अंकुश पवार थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
4.का0 प्रवीण कुमार थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
5.का0 रोहिताश कुमार थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।