मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240624-WA0205-1024x768.jpg)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरवा पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते दो अभियुक्तों को एक अदद प्लास, एक अदद पेचकश व एक अदद सरिया बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 24.06.2024 को थाना पुरवा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना अंजाम देने की योजना बनाते समय दो अभियुक्तगण 1.इस्लाम पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला जोतपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव व 2.सहबान पुत्र शाहिद अली निवासी निवासी मोहल्ला जोतपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव को मय एक अदद प्लास, एक अदद पेचकश, एक अदद सरिया के धर्मशाला तिराहा से राजाबाजार जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/2024 धारा 401 भादवि बनाम 1.इस्लाम पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला जोतपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव व 2.सहबान पुत्र शाहिद अली निवासी निवासी मोहल्ला जोतपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव पंजीकृत किया गया ।
नाम व पता अभियुक्तगण-
- इस्लाम पुत्र हामिद निवासी मो0 जोतपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष
- सहबान पुत्र शाहिद अली निवासी मो0 जोतपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी- एक अदद प्लास, एक अदद पेचकश, एक अदद सरिया
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम–
1.उ0नि0 श्री सियाराम चौरसिया
2.हे0कां0 राजेन्द्र सरोज
3.कां0 हर्ष अहलावत