मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24.07.20024 को राजेश कुमार पुत्र श्री विश्राम सिंह ग्रा० नगला खुर्दन डा० कुर्रा जि० मैनपुरी जो कि उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 मे स्टोर मुंशी के पद पर तैनात है तथा रेल उपरिगामी सेतु 40 C सरैया पर कार्यरत है, द्वारा थाना गंगाघाट पर तहरीरी दी गई कि आरओबी निर्माण के समय सरैया क्रासिंग के पास निर्माण सम्बन्धी सरिया (पतले मोटे) सेतु निगम व रेलवे के मौके पर पडे रहते हैं। जिनमे कुछ सरिया चोरी हुआ है। जिसके बारे जानकारी करने पर पता चला कि उक्त चोरी व सरिया मुकेश पुत्र श्रीराम विलास सविता निवासी ग्राम सरैया थाना गंगाघाट ने अलग अलग समय में थोडा थोडा चोरी करके अपने घर मे रख रखा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 334/2024 धारा 303(2) भा0न्या0संहिता 2023 पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 25.07.2024 को थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा अभियुक्त मुकेश पुत्र श्री रामविलास सविता निवासी ग्राम सरैया थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष को कब्जे से 6 अदद 5 सूती 20 फुटी सरिया व 30 अदद छोटे बड़े 32 सूती सरिया के टुकड़े व 4 अदद एन्गल व पत्ती के रेलवे के जाल व 03 अदद छोटे बड़े सरिया के जाल व 44 अदद 4 सूती सरिया के गोल रिंग व सेतू निर्माण हेतु पिलर में लगाये जाने वालो फ्रेम के कटे हुये दो अदद टुकड़े व छोटे छोटे 3 व 4 सूत सरिया के 23 अदद टुकड़े बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण- 1- मुकेश पुत्र श्री रामविलास सविता निवासी ग्राम सरैया थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष
बरामदगी- 6 अदद 5 सूती 20 फुटी सरिया व 30 अदद छोटे बड़े 32 सूती सरिया के टुकड़े व 4 अदद एन्गल व पत्ती के रेलवे के जाल व 03 अदद छोटे बड़े सरिया के जाल व 44 अदद 4 सूती सरिया के गोल रिंग व सेतू निर्माण हेतु पिलर में लगाये जाने वालो फ्रेम के कटे हुये दो अदद टुकड़े व छोटे छोटे 3 व 4 सूत सरिया के 23 अदद टुकड़े
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- उ0नि0 राजीव कुमार
- हे0का0 पातीराम मोर्या
- हे0का0 नीलेश वर्मा
- हे0का0 सुभाष चन्द्र सिंह
- का0 मनोज पलावत
- का0 निपेन्द्र कुमार
- का0 प्रिन्स शर्मा