मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को चोरी के 06 अदद लोहे एंगल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण– दिनांक 01.04.2024 को वादी श्री ठाकुर प्रसाद पुत्र बदलू पाल निवासी चौधरी खेड़ा मजरा आसीवन तरफ, लोकमन थाना आसीवन जनपद उन्नाव द्वारा अपने खेत से खेत की सुरक्षा के लिए लगे लोहे के एंगल चोरी कर लेने संदर्भ में थाना आसीवन पर मु0अ0सं0 65/2024 धारा 379 भा0दं0वि0 बनाम दो नामजद के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। आज दिनांक 26.05.2024 को उ0नि0 श्री अखिलेश मिश्रा द्वारा मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रजोल गोसाई पुत्र महंगू निवासी आसीवन तरफ पश्चिम को सबलगढ़ी चौराहे के पास एक सफेद रंग की बोरी में चोरी के 06 अदद लोहे के एंगल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0दं0वि0 की वृद्धि की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
रजोल गोसाई पुत्र महंगू निवासी आसीवन तरफ पश्चिम थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र 44 वर्ष
बरामदगी
06 अदद लोहे के एंगल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री अखिलेश मिश्रा
2.हे0का0 अनिल सिंह