मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240528-WA0188-1024x768.jpg)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी की एक अदद स्कूटी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.05.2024 को थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा की दाखिला तहरीर बावत उसके रेस्टोरेंट के कर्मचारीगण द्वारा वादी की स्कूटी टी.एस. 09 एफ.जेड. 4946 को ले जाने तथा वापस न आने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 294/24 धारा 381 भादवि0 पंजीकृत किया गया | आज दिनांक 28.05.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभि0गण 1.विक्रम सिंह पुत्र रामबहादुर 2. ऋषि सोनी पुत्र देवी बहादुर सोनी उपरोक्त के कब्ज़े से स्कूटी TS 09 FZ 4946 को हरदोई मोड़ तिराहे से बरामद किया गया | बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी |
नाम पता अभियुक्तगण
- विक्रम सिंह पुत्र रामबहादुर नि0 गोला घाट काली माता मंदिर थाना छावनी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 33 वर्ष
- ऋषि सोनी पुत्र देवी बहादुर सोनी नि0 गोला घाट काली माता मंदिर थाना छावनी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 26 वर्ष
बरामदगी
स्कूटी TS 09 FZ 4946
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री राजेश दीक्षित थाना कोतवाली सदर उन्नाव
हे0का0 अरुण कुमार थाना कोतवाली सदर उन्नाव